Kamesh Thakur
रांची: नामकुम थाना की पुलिस ने साईबर अपराधियों के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए अतुल राज, मिथलेश कुमार और अमरजीत कुमार तीनों बिहार के नालंदा के रहने वाले को गिरफ्तार किया है। इन तीनों साईबर अपराधियों के पास से 15 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक प्रिंटर,12 सिमकार्ड,नदग 19 हजार रूपये,चेक बुक, डेविट कार्ड, पासबुक सहित सामान बरामद किया ।
ग्रामीण एसपी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली की नामकुम थाना क्षेत्र अर्न्तगत ग्राम-महुआटोली स्थित एक घर में कुछ बाहर के साईबर अपराधियों द्वारा साईबर ठगी किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर डीएसपी(मुख्याल) प्रथम के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमित कुमार के मकान का घेराबंदी करते हुए मकान को खुलवाया, तो मकान के अंदर तीन व्यक्ति मौजूद थे, जो पुलिस को देखकर घर से निकलकर छत की ओर भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिस के तीनों अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया।इनके निशानदेही पर कमरे से मोबाईल, स्टाम्प, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, गलोबल कार्ड, चेक बुक, बैंक पासबुक, रजिस्टर, कुपन, प्रिंटर, कैश एवं स्कुटी बरामद किया गया।
पकड़ाये अपराधियों से पूछताछ करने पर बताया कि इनलोगों के द्वारा चोरी का मोबाईल फोन, दूसरे व्यक्ति के नाम से निर्गत सिम कार्ड एवं बैंक खाता को फर्जी तरीके से प्राप्त करते हैं। फर्जी नंबर का प्रयोग कर बनाये गये फेसबुक अकाउंट से ये लोग फेसबुक पेज बनाते हैं। फेसबुक एवं गुगल पर लोन का विज्ञापन चलाते है, जिसपर गुगल फार्म का लिंक होता है। उक्त फार्म में व्यक्ति का निजी विवरण, मोबाईल नंबर एवं बैंक खातों का विवरण मांगा जाता है। फार्म भरने पर विवरणी इनलोगों को एक्सेल सीट में मिलती हैं। ग्राहक द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर ये अपने फर्जी सिम से फोन करते है एवं लोन अप्रभुल हेतु प्रोसेसिंग चार्ज,जीएसटी,एसजीएसटी के आदि बहाने बनाकर लोगों को गुमराह कर पैसे का ठगी करते है।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पकड़ाये हुए अपराधियों से पूछताछ एवं छानबीन के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ है कि अपराधियों द्वारा कई लोगों को स्कैनर भेजकर पैसा मंगवाया गया है। पुलिस साईबर अपराधियों से ठगी के नेटवर्क में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।