Ashutosh Jha
काठमांडू : सागरमाथा वार्ता में 175 विदेशी प्रतिनिधियों के भाग लेने का कार्यक्रम है। मंगलवार को सिंह दरबार में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री डॉ. अर्जुन राणा देउबा ने बताया कि सागरमाथा संवाद में 175 विदेशी मेहमान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस संवाद में 350 लोग भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि सागरमाथा संवाद में संसदीय उपाध्यक्ष से लेकर मंत्री तक शामिल होंगे। बताया गया है कि वार्ता में भाग लेने वाले उच्चस्तरीय विदेशी प्रतिनिधियों के लिए प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से शिष्टाचार भेंट करने तथा अपने समकक्षों के साथ बैठक करने की व्यवस्था की गई है।
मंत्री राणा के अनुसार, वार्ता की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने तैयारी के तौर पर लगभग 10 पूर्व-वार्ता कार्यक्रम आयोजित किये हैं। इनमें जुमला में ‘हिमाली डायलॉग’, काठमांडू में ‘वायु संवाद’ और ‘प्री संवाद’ शामिल हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. राणा ने बताया कि अतिथियों के स्वागत का कार्यक्रम होगा तथा संवाद का परिचय देने वाला एक वीडियो भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार, चीन और भारत के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सीओपी 29 के अध्यक्ष और अज़रबैजान के राष्ट्रपति के जलवायु दूत द्वारा विशेष संबोधन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वार्ता में 12 विषयों पर चर्चा होगी, जिनमें तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे सीमित रखना, पर्वतीय अर्थव्यवस्था को बनाए रखना, द्वीपों पर नुकसान और क्षति, तथा लैंगिक और अंतर-पीढ़ीगत समानता शामिल हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जलवायु और पर्वतीय मुद्दों पर क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर केंद्रित चर्चा करना है।
