साहिबगंज की अंडर-16 क्रिकेट टीम बोकारो रवाना

360° Ek Sandesh Live Sports

SUNIL

साहिबगंज: जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 टूर्नामेंट के लिए साहिबगंज ज़िला की टीम शुक्रवार की रात वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से बोकारो के लिए रवाना हो गई। ज़िला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा ने बताया कि बोकारो में साहिबगंज टीम का मुकाबला 18 जनवरी को गोड्डा से, 20 जनवरी को खूंटी से, 22 को कोडरमा एवं 23 को देवघर से होगा। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामना देकर रवाना किया। मौके पर जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, सुरेश साह, चतुरानंद पांडेय, राकेश गुप्ता, ग़ोपाल सिंह, मो अशफाक आलम व अन्य मौजूद थे।

Spread the love