साहिबगंज में साहित्य का महाकुंभ: डॉ. अनंग मोहन मुखर्जी ‘साहित्य श्री’ से अलंकृत

360° Ek Sandesh Live

Reporting by Mustaffa

रांची :साहिबगंज,राष्ट्रीय साहित्यिक मंच के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय भव्य साहित्यिक समागम में देश भर के साहित्यकारों का जमावड़ा लगा। इस अवसर पर अपनी लेखनी से हिंदी और अंग्रेजी साहित्य को समृद्ध करने वाले प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. अनंग मोहन मुखर्जी को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए ‘साहित्य श्री सम्मान’ से विभूषित किया गया।
“सम्मान और स्मृतियों का संगम”
10 और 11 जनवरी को आयोजित इस गरिमामय समारोह में डॉ. मुखर्जी को मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र,प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान ग्रहण करने के उपरांत डॉ. मुखर्जी ने अपनी साहित्यिक यात्रा के संघर्षों और उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने अपनी कविताओं का पाठ भी किया, जिसकी मर्मस्पर्शी पंक्तियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
“वैश्विक पटल पर पहचान”
उल्लेखनीय है कि डॉ. अनंग मोहन मुखर्जी केवल राष्ट्रीय ही नहीं,बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्हें पूर्व में:

Spread the love