साहिबगंज में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: झारखंड सरकार के उद्योग विभाग एवं झारखंड औद्योगिक अव संरचना विकास निगम द्वारा एमएसएमपी के प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विश्व बैंक समर्थित आरएएमपी कार्यक्रम के तहत सोमवार को साहिबगंज में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य एमएसएमइस को औपचारिक रूप देना, उद्यमिता पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था। शिविर के दौरान उद्यमियों ने ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाया, जिससे जिले में औपचारिक एमएसएमई इकाइयों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

Spread the love