Eksandeshlive Desk
साहिबगंज: झारखंड में इस समय चुनावी माहौल है। इस बीच झारखंड के कई ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम सहिबगंज के एक साथ कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी किया। बता दें, झारखंड में अवैध माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग समेत कई मामलों को लेकर मिले इनपुट्स के आधार पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार साहेबगंज जिले में मंगलवार को सुबह मिर्जाचौकी में सीबीआई की टीम ने कुछ पत्थर व्यवसायों के यहां छापा मारा। सीबीआई की टीम जैसे ही मिर्जाचौकी लोहरपट्टी पहुंची, सड़क पर मौजूद लोग हैरान हो गए। ज्ञात हो की झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से 8 दिन पहले सीबीआई टीम साहेबगंज पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1200 करोड रुपए के अवैध खनन मामले में झारखंड के तीन जगहों में साहिबगंज ,पाकुड़, राजमहल में रेड किया गया। वहीं सूचना मिली कि सीबीआई ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगह से कुछ रुपए भी जप्त किए हैं। एजेंसी ने जिन लोगों के यहां रेड मारी है वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जाते हैं। पंकज मिश्रा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि रह चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज राजमहल उधवा के बड़े कारोबारी महताब आलम, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जयसवाल, बरहरवा के सुब्रतो पाल, अवध किशोर सिंह उर्फ पतरु सिंह, बरहरवा के भगवान भगत और कृष्णा शाह के यहां छापेमारी की सूचना मिली है। दरअसल नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय ईडी कर रही थी। इस अवैध खनन मामले में गवाह बने प्रधान विजय हासदा के मुकर जाने के बाद मामला सीबीआई के हाथ चला गया था। साहिबगंज के मुफ्फसिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी एससी थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने टेक ओवर कर लिया। सीबीआई ने अपने एफआईआर में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई इस मामले में आरोपी बनाए गए विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ जांच कर रही है।