Kamesh Thakur
रांची: हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने कुरकुरे उर्फ साहिल हत्या मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मो० फिरोज (52) पश्चिम सिंहभूम चाईबासा जिला के मझगांव थाना के खरपोश गांव का रहने वाला है ।
बताते चले कि हिन्दपीढ़ी थाना के अंतर्गत भट्टी चौक पास 10 अगस्त को कुरकुरे उर्फ साहिल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस के द्वारा अनुसंधान करते हुए अभी तक तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। छापामारी के दौरान पुलिस के हत्याकांड में शामिल अपराधियों को संरक्षण,पनाह,छिपाने और भगाने में सहयोग करने वाले मो० फिरोज पश्चिम सिंहभूम चाईबासा को गिरफ्तार किया गया। अपराधी मो० फिरोज के द्वारा अपराधियों को अपने घर में झारखंड-ओड़िशा बार्डर में छिपा के रखा गया था।
रांची पुलिस ने सभी आम जनता से अपील है कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों का पनाह, संरक्षण, सहयोग ना करें । अन्यथा पुलिस पनाह,संरक्षण,सहयोग करने वालों के विरूद्ध भी करवाई करेगा।
