साइबार अपराध से जुड़े मामले में सीबीआई ने हजारीबाग के सिरसी गांव में की छापेमारी

Crime

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने गुरुवार को साइबार अपराध से जुड़े एक मामले में हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में छापेमारी की। सीबीआई की यह टीम पटना से आई थी। सीबीआई की टीम ने यहां राजू प्रसाद कुशवाहा नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। टीम ने कई घंटों तक गहन जांच-पड़ताल की, जिसमें स्थानीय पुलिस ने भी सहयोग किया।

हालांकि, अधिकारियों ने इस कार्रवाई के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े मामले का हिस्सा है। सीबीआई की टीम विशेष रूप से पटना से इस छापेमारी के लिए पहुंची थी। माना जा रहा है कि जांच के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। साइबर अपराध के खिलाफ सीबीआई की यह कार्रवाई उनकी निरंतर चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत वे देश भर में ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

Spread the love