साइबर ठगी का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : जिला के कोवाली थाना क्षेत्र में 15 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को पुलिस ने इस ठगी में शामिल छह आरोपियों को धर-दबोचा है। आरोपियों की गिरफ्तारी खुद थाना प्रभारी धनंजय पासवान के बयान पर दर्ज मामले के आधार पर की गई है। पुलिस को जैसे ही इस ठगी की सूचना मिली, वैसे ही कोवाली थाना क्षेत्र के खराईघुटू जंगल के पास एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने देखा कि छह युवक एक जगह बैठकर साइबर ठगी का काम कर रहे हैं। पुलिस को देखते ही सभी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए टीम ने सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मानिक भकत, देव भकत, खितेश भगत, चंदन भकत उर्फ सोनू, मंथन भकत उर्फ रिंकू भकत और चितरंजन भकत उर्फ किरण भकत (निवासी बड़ाजुड़ी घाटशिला) के रूप में की गई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी गूगल रिव्यू रेटिंग के नाम पर लोगों को फांसते थे। टास्क पूरा करने के बहाने वे पीड़ितों से खाते की जानकारी हासिल कर पैसे निकाल लेते थे। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन ठगी के मामले पहले से दर्ज हैं। यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जिसका एडमिन कोई और है। ठगी की रकम में से साइबर अपराधियों को केवल 10 प्रतिशत हिस्सा मिलता था, जबकि बाकी 90 प्रतिशत गिरोह के सरगना को जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस अब गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। इस पूरी कार्रवाई में मुसाबनी डीएसपी संदीप भकत के नेतृत्व में कोवाली थानेदार धनंजय कुमार पासवान, एसआई अजंता महतो, आरक्षी रविंद्र सिंह सरदार, आरक्षी अस्तुल्लाह खां, आरक्षी नरपति बिरूवा, चौकीदार विभीषण सरदार और नारायण मुर्मू शामिल थे।