Eksandesh Desk
गोड्डा : 1अक्टूबर को मिली गुप्त सुचना के आधार पर मोबाइल नंबर 7909056227 जो शशि शंकर झा के नाम से निबंधित है और इस मोबाइल से शालीग्राम यादव, महुआ टोली, नामकुम, थाना नामकुम, जिला रांची मोबाइल नम्बर 9430142109 से प्राइवेट कम्पनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर 8,67,480 रुपये कि ठगी कर ली गईं है। गोड्डा नगर थाना मे इस सम्बन्ध मे सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है मोबाइल धारक शशि शंकर झा पेसर सुधीर झा घर डेरमा थाना पथरगामा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु जेल भेज दिया गया। मामले के अनुसन्धान मे गोड्डा नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, शशिकांत, संजय कुमार सिंह विपिन यादव सभी पुअ नी नगर थाना गोड्डा सम्मिलित रहे।