साइबर ठगी करने पहुंचे हुये थे 3 ठग , ग्रामीणों ने एक को पकड़ा कर किया पुलिस के हवाले

Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: लातेहार सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा पंचायत पेशरार ग्राम में शुक्रवार को साइबर ठग का एक टीम ठगी करने के मंशा से गांव में पहुँचा हुआ था । ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुये ठगों को पकड़ने का प्रयास किया गया इस दौरान 3 ठगों में से दो ठग  मौके से फरार होने में सफल हो गये थे जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और फिर ग्रामीणों ने पकड़े गये युवक को जमकर पीटाई कर दिया उसके बाद में इस मामले की सूचना सदर थाना को दिया। 
सूचना मिलने पर  सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने में ले कर आ गई। आरोपी युवक से पुलिस इसके संबंध में पूछताछ कर रही थी ताकि मौके पर से फरार हुये अन्य दो आरोपियों का भी सुराग  प्राप्त हो सके। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी गांव में भोले-भाले लोगों से मोबाइल और बैंक से जुड़े हुआ जानकारी ले कर उन्हें झूठा झांसे देकर ठगने करने का कोशिश कर  रहे थे।
 लगातार बढ़ते हुये साइबर अपराधों को देखते हुये ग्रामीणों ने पुलिस से मांग किया है कि ऐसे मामलों में ठगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि पकड़े गये युवक से गहनता पूर्व पूछताछ किया जा रहा है साथ ही उसके फरार हुये साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस तरह ठगी के मामले से आम लोगों को सतर्क रहने एवं अजनबियों को बैंक या मोबाइल में आने वाले किसी भी तरह के ओटीपी की जानकारी  को साझा नहीं करने की अपील की है , साथ ही अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति गांव में घुमते हुये नजर आये तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दें। 

Spread the love