Eksandeshlive Desk
पलामू : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढकचा हाईस्कूल के समीप आरइओ सड़क पर साइड लेने में मंगलवार को सिटी राइड (जेएच0बी7785) यात्री बस 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी, जिससे उस पर सवार पांच यात्री जख्मी हो गए। सभी का इलाज किया जा रहा है। यात्री बस ढकचा से मेदिनीनगर जा रही थी। बस में 15 यात्री सवार थे। अन्य यात्रियों को मामूली चोट आयी है। जख्मी को इलाज के लिए भेजने में पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार ने भी मदद की। सभी का इलाज नौडीहा और छतरपुर में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सुबह 8.30 बजे ढकचा से सिटी राइड यात्री बस 15 यात्रियों को लेकर मेदिनीनगर के लिए निकली थी। हाईस्कूल के समीप आरइओ सड़क से होकर गुजर रही थी कि रास्ते में मकान ढलाई के बाद रोड पर लगाकर रखी गयी मिक्चर मशीन से साइड लेने में अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी। घटना के बाद चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से जख्मी ढकचा के अखिलेश सिंह (64), गंगा सिंह (65), तिलकाटांड के फुलमति देवी (45), सुखाड़ी भुइयां (40) एवं बस मालिक नौडीहा के महेन्द्र राम को इलाज के लिए भेजा।