सैफ अली खान हमले में पुलिस ने बंगाल में महिला को किया गिरफ्तार

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

कोलकाता : मुंबई पुलिस ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चापड़ा से एक महिला को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया। जांच में यह सामने आया है कि हमले के मुख्य आरोपी बांग्लादेशी नागरिक द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड अपने नाम पर पंजीकृत था।

16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर चाकू से छह बार हमला किया गया था। अभिनेता को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी रीढ़ पर प्लास्टिक सर्जरी की गई। उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंची और इस मामले में छापेमारी की। राज्य पुलिस के साथ मिलकर महिला को गिरफ्तार किया गया है। नदिया जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि हमलावर पहले अवैध तरीके से बांग्लादेश की सीमा पार कर पश्चिम बंगाल आया और यहां लंबे समय तक रहा था। इसी महिला ने उसे रहने में मदद भी की थी और उसे सिम खरीदने के लिए अपना सारा डॉक्यूमेंट दिए थे। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Spread the love