Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को हजारीबाग परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के द्वारा वैसे ऑटो और ई रिक्शा जो बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के शहर में दौड़ रही थी उन्हें जब्त किया गया। जब्त वाहनों के संख्या की बात की जाए तो यह संख्या सैकड़ों की थी। सभी जब्त ई रिक्शा और ऑटो को कंट्रोल रूम में रखा गया । वही वैसे वाहन जो तीस से चालीस प्रतिशत से ज्यादा विजिबिलिटी वाला ब्लैक प्लास्टिक कोट लगाकर घूम रहे थे उनपर भी कार्रवाई की गई और जुर्माना किया गया।
यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि कई दिनों से शहर में ट्रैफिक की समस्या बनी हुई थी तथा लगातार शिकायत मिल रही थी कि बिना नंबर के ई रिक्शा और ऑटो काफी संख्या में चल रहे है। उसी को ध्यान में रखते हुए उच्च पदाधिकारी के निर्देश पर आज यह कार्रवाई की गई है एवं सभी ऑटो ड्राइवर को रांची के तर्ज पर ड्रेस कोड में ऑटो चलाने को कहा गया है तथा ब्लैक प्लास्टिक कोट वाले चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। प्रभारी ने साफ कर दिया है की अब शहर में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट एवं सभी जरूरी कागजातों के बिना ऑटो और ई रिक्शा अगर चलते हुए दिखाई देंगे तो उन पर नियम संगत जुर्माना लगाया जाएगा ।