साइकिल से अयोध्या के निकले दो रामभक्त का किया स्वागत

360° Ek Sandesh Live Religious


नामकुम : साइकिल से दो युवक जमशेदपुर से सड़क के मार्ग होते हुए 750 किलोमीटर की दूरी तक कर अयोध्या रामजन्म भूमि के निकले हैं। इसी क्रम में गुरूवार को साइकिल सवार दो युवकों रामभक्त संदीप गोयल व अर्जुन लोधी को सदाबहार चौक स्थित सांसद समाधान केंद्र में रामभक्तों का भाजपा नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के 66वें जन्मदिन पर दोनों रामक्त के द्वारा केके काटकर मनाया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य भाजपा नेता रामअतवार केरकेट्ा, मण्डल अध्यक्ष अशोक मुण्डा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, किसान मोर्चा के मुन्ना बड़ाईक, वरीय नेता गोपाल चौधरी, राजेन्द्र मुण्डा, मनोज सिंह, समीर राय, सुबोध सिंह, मनोज ठाकुर, कौशल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे: