Eksandeshlive Desk
रांची : सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया बीस्पोक एयरड्रेसर लॉन्च किया है, जिसमें ड्युअल एयरवॉश और ड्युअल जेटस्ट्रीम तकनीकें दी गई हैं। कंपनी के अनुसार, यह रोज़ाना के कपड़ों से धूल, दुर्गंध और वायरस-बैक्टीरिया हटाकर गारमेंट्स को फ्रेश और रिंकल-फ्री बनाए रखता है।
सैमसंग इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ जे.बी. पार्क ने कहा, “भारतीय घरों में कपड़ों की हाईजीन और आसान देखभाल की जरूरत बढ़ी है। बीस्पोक एयरड्रेसर कपड़ों को बिना कठोर धुलाई के हर दिन साफ और रेडी-टु-वियर रखने का स्मार्ट समाधान है। बीस्पोक एयरड्रेसर स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आता है, जो सिल्क, शिफॉन, पश्मीना और कश्मीरी जैसे नाज़ुक फैब्रिक के साथ ब्लेज़र, कोट और लंबे परिधानों की भी सुरक्षित देखभाल करता है। इसमें लॉन्ग ड्रेस जोन है, जो लंबे कपड़े और जैकेट रखने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। यह डिवाइस स्मार्टथिंग्स ऐप से कनेक्ट होकर पर्सनलाइज्ड केयर और आसान मेंटेनेंस भी प्रदान करता है।
