सैनिक स्कूल तिलैया मनाया 61 वां स्थापना दिवस

360° Education Ek Sandesh Live

झुमरीतिलैया : झमझमाती  बारिश की बूंद के साथ सैनिक स्कूल तिलैया स्कूल अपना 61 व स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर महान शैक्षणिक संस्थान की लहराती कृति – ध्वज की रौनक देखते ही बन रही थी । पिछले 6 दशकों से सैनिक स्कूल तिलैया की शौर्य – गाथा भारत के गगन में विकरित हो रही है l गत 60 वर्षों में अद्भुत पूर्णावर्ती के क्रम में आज पुण: प्रातः काल से ही विद्यालय परिसर अतिथि भाव में पुलकित एवं स्थापना के गौरव को संभालते दृष्टिगत हुआ। आज के शुभ दिन का शुभारंभ भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी सह प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि कर्नल एस मोहन राव और उप्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लाल नून श्याम, वरिष्ठ अध्यापक श्री मनोरंजन पाठक व अन्य गण – मान अतिथियों के द्वारा तिलैयन स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर किया गया, एवं विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लगी स्मिथ को पुष्पांजलि अर्पित की गई। अपने स्वागत भाषण के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक ने इस परिवार के सभी सुधि जनों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय के वर्षगांठ की बधाई दी तथा विद्यालय के स्वर्णिम पलों को साझा किया। उन्होंने बताया कि अभी भी सैन्य छात्रों की नई वर्तमान पीढ़ी कितनी रचनात्मक व प्रयोग धर्म बनाकर अपने कार्य का निष्पादन कर रही है। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए तमाम पारितोषिक व पुरस्कारों का वितरण संपन्न हुआ, जिनमें भारत के गणमान्य पदों को सुशोभित कर चुके पूर्व छात्रगण क्रमशः मेजर अमिताभ राज अकादमी व बास्केटबॉल ट्रॉफी बोर्ड परीक्षा टॉपर्स को व बास्केटबॉल के छह खिलाड़ियों को, आर स्मृति स्पोर्ट्समैन ट्रॉफी के अंतर्गत 15000 व प्रमाण पत्र, दो छात्रों को करनाल योगेंद्र स्पोर्ट्स ट्रॉफी के लिए 3000 व प्रमाण पत्र, एक छात्रा को करनाल परेश आनंद पुरस्कार के लिए 4000 व प्रमाण पत्र, मेजर मनोज स्कॉलरशिप के अंतर्गत 1250 रुपए व प्रमाण पत्र, 6 छात्रों को क्रमशः झा संपूर्ण शुल्क स्कॉलरशिप, चार सैनिक छात्रों को तथा हिंदी पखवाड़ा निबंध लेखन कुल 6 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। जबकि ग्रहण के बीच क्रीडा भारत के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन हेतु नालंदा ग्रह कोक हाउस घोषित किया गया एवं सर्वोच्च कृष्णा एकेडमिक प्रदर्शन के लिए गौतम गिरी ने प्रथम  पुरस्कार प्राप्त किया। बताते चले की सैनिक स्कूल तिलैया में स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवो – वृद्ध को सम्मानित करने की संस्कृति रही है। इस क्रम में संगणक विभाग के वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार, गणित विभाग से प्रतीक पांडे , से पलीत, श्रीमती संगीता, शिवमंगल ठाकुर व अमित कुमार को गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया। 

इस दौरान विद्यालय के पूर्व छात्रगण की ओर से सैया छात्रों के उत्साह वर्धन के क्रम में विद्यालय के सबसे पहले बैच के छात्र रह चुके बायोवृद्ध श्री देव दत्त लहरी, सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता श्री रामनाथ व आईआईटी कानपुर में कार्यरत प्रोफेसर रविप्रिया जी ने सैन्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं विद्यालय की विजय ध्वज के लिए अधिक से अधिक कीर्तिमान स्थापित करते रहने की बात कही। इस अवसर पर बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन करते हुए माननीय प्राचार्य ने समस्त विद्यालय परिवार को इस शुभ दिवस की बधाई दी एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वप्रथम रहते हुए समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया।