सैनिक स्कूल तिलैया : मनायी गयी गणतन्त्र दिवस की 76वीं वर्ष-गाँठ

360° Education Ek Sandesh Live


कोडरमा: हम सन् 1950 से आजादी और गणतन्त्र के राष्ट्र-निष्ठ संकल्प के साथ आगे बढते हुए, आज गणतन्त्र की 76वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं. आशा है कि आने वाले वर्ष एवम शताब्दियाँ हमारे राष्ट्र की सम्प्रभुता, अखंडता और सर्वांगीण विकास के सापेक्ष गणतन्त्र की साक्षी हों और हमारी चिरकालिक अक्षुण्ण संस्कृति विजयिती बनी रहे.
आज समस्त भारत-वर्ष इसी भावना के साथ, हर घर लहराते तिरंगे से ओतप्रोत रहा एवम गणतन्त्र के दिव्य-आभा में आलोकित दिख रहा है.इस क्रम में सैनिक स्कूल तिलैया भी ७६वें गणतन्त्र का साक्षी बन रहा है और स्वर्णिम भविष्य के मंगल-पथ पर अग्रसर है.
आज गणतन्त्र दिवस के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की श्रृंखला को परिणति देते हुए; भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवम् प्राचार्य कर्नल एस.मोहनराव आर. ने, भारतीय सेना शिक्षा कोर के वरिष्ठ अधिकारी सह उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुन सियामा, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मानित मनोरंजन पाठक के साथ अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए, पुष्प-चक्र अर्पित किया. तत्पश्चात कर्नल गेडियोक स्टेडियम में राष्ट्रीय-ध्वज फहरा कर, राष्ट्रीय-ध्वज को सलामी दी. इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि ने, सैन्य-छात्रों व छात्राओं की परेड का निरीक्षण किया तथा सैन्य-दलों द्वारा माननीय मुख्य अतिथि को परेड की सलामी दी गई.
विज्ञ अधिकारी सह प्राचार्य ने, सैन्य-छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब देश की सर्वांगीड़ उन्नति और स्थायित्व के लिए अग्रसर हों, इसी में राष्ट्र की सच्ची सेवा निहित है और इन पावन राष्ट्रीय पर्वों को मनाने का यही सबसे सार्थक ढंग है. हमारी मातृभूमि, हमारे द्वारा समर्पित एक-एक संकल्प और उत्तरदायित्व की साक्षी है. इस स्वर्णिम भविष्य की मंगल-यात्रा में हमारी भूमिका पारदर्शी व स्पष्ट दिखती रहे तभी हम सत्य के व्रती कहलाने के अधिकारी हैं.
इस अवसर पर मुख्य-अतिथि के द्वारा वर्तमान सत्र में उत्कृष्ट कार्य-निष्पादन के लिए अध्यापक-गण एवम कर्मचारी-गण को अनुशंसा-पत्र प्रदान किया गया.
इस कार्यक्रम का समस्त समायोजन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता वरिष्ठ अध्यापक श्री मनोरंजन पाठक, सेकेण्ड ऑफीसर श्री राजेश कुमार, श्री निरंजन उपाध्याय, विकास कुमार सिंह, प्रतीक पाण्डेय, श्री विश्वनाथ शुक्ला के द्वारा किया गया. जबकि विद्यालय परेड का कमांड कक्षा ग्यारहवीं के सैन्य-छात्र वीर आयुष्कर लाकरा और सैन्य-छात्र विनीत कुमार ने किया.
इस समग्र आयोजन के लिए उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुन सियामा ने सभी तरह के प्रशासनिक प्रबंधन के लिए प्रबंधन टीम, एनसीसी स्टॉफ, पी.आइ स्टॉफ का उत्साह बढाया तथा गणतन्त्र-दिवस की बधाइयां दीं.