Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : साकची के काशीडीह लाइन नंबर ग्यारह के कालीमाटी रोड स्थित डीसीएम लाउंज सैलून के पास सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे ट्यूशन पढ़ाई के दौरान दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में कांग्रेसी नेता धर्मा राव, मोंटी अग्रवाल, चन्ना राव सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। साकची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार,धातकीडीह का एक युवक काशीडीह इलाके में ट्यूशन पढ़ने आता है। सोमवार शाम उसकी क्लास के दौरान किसी अन्य छात्र से कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ देर में एक जाति विशेष के 20 से 25 युवक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर वहां पहुंचे और हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया।
हमलावरों ने चाकू, चापड़, इंजेक्शन और रॉड से कई लोगों पर वार किया : बीच-बचाव करने पहुंचे स्थानीय लोग भी उनके निशाने पर आ गए। हमलावरों ने चाकू, चापड़, इंजेक्शन और रॉड से कई लोगों पर वार किया। कुछ घायलों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने इंजेक्शन से भी हमला किया, जिससे लोगों को एयर देकर मार डाला जाए,मगर वे लोग घायल हो गए। घायल मोंटी अग्रवाल ने बताया कि वे दुकान जा रहे थे और हंगामा देखकर रुक गए, तभी भीड़ में शामिल एक जाति विशेष के लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही साकची एस आई रविंद्र राम के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले और बिष्टुपुर स्थित डीसीएम लाउंज में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि हमले में शामिल युवक मर्दाना गिरोह से जुड़े हुए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस ने हालात पर नियंत्रण होने का दावा किया है।
