फैंस की मांग पर छक्का जड़ने वाले क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन

Sports

पूर्व भरतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 1अप्रैल (शनिवार) को निधन हो गया. सलीम 88 वर्ष के थे, और इसी के साथ एक और महान क्रिकेटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके फैंस के लिए बेहद दुखद खबर है.

सलीम ने भारत के लिए 29 मैच खेले थे. इस 29 मैचों में सलीम दुर्रानी ने 1 सेंचुरी और 7 हॉफ सेंचुरी के साथ 1202 रन बनाए थे. सलीम बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी करते थे. वो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज थे. उन्होंने अपने 29 मैचों में 75 विकेट लिए थे. दुर्रानी फस्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे. 1953 से 1978 तक उन्होंने 170 मैच खेला और 8545 रन बनाए थे. साथ ही अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इस दौरान 484 विकेट चटकाए थे.

प्रधानमंत्री ने जताया शोक, ‘ट्वीट कर लिखा.

“सलीम दुर्रानी का गुजरात से बहुत पुराना और गहरा नाता रहा है. वह कुछ वर्षों तक सौराष्ट्र और गुजरात के लिए खेले. उन्होंने गुजरात को अपना घर भी बनाया. मुझे उनके साथ बातचीत करने का अवसर मिला है और मैं उनके बहुमुखी व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हुआ हूं, उनकी कमी जरुर खलेगी.”

लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला नें ट्वीट कर जताया शोक. उन्होंने  लिखा. “प्रख्यात क्रिकेटर सलीम दुर्रानी जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. परिजनों व प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं”

सलीम अफगानिस्तान के काबुल में जन्में थे और अभी गुजरात के जामनगर में अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ रह रहे थे.

Spread the love