सामाजिक एकता बनाए रखकर ही समृद्ध नेपाल का निर्माण किया जा सकता है: अब्दुल खान

360° INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू: स्वतंत्र युवा नेटवर्क बर्दिया के संयोजन में, “जनता, जनप्रतिनिधियों का लेखा-जोखा” कार्यक्रम का बर्दिया स्थित गुलरिया नगर पालिका के सभा भवन में पूर्व मंत्री एम. अब्दुल खान के मुख्य अतिथि और बर्दिया के जागरूक नागरिकों की उपस्थिति में भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में, पूर्व मंत्री अब्दुल खान ने सांसद, मंत्री और अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान क्या किया? बर्दिया के इतिहास में पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने जनता और मीडिया के सामने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने अपना लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत किया। बर्दिया के लोगों का दावा है कि इससे पहले किसी भी सांसद, मंत्री या जनप्रतिनिधि ने जनता को ऐसा लेखा-जोखा नहीं दिया। जब उन्हें 32 महीने और 20 दिन का छोटा कार्यकाल मिला, तो उन्होंने संसद और सरकार में बर्दिया के मुद्दे पर अपनी बात रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सामाजिक नेताओं ने तर्क दिया कि यह हमारे और बर्दिया के लिए गर्व की बात है। विभिन्न संगठनों और अभियानों के नेताओं ने युवा नेता अब्दुल खान के कार्यों को सराहनीय माना है। इसी कार्यक्रम में ब्राह्मण, लोध, बर्मी, मुस्लिम, यादव, थारू, दलित और पहाड़ी सहित सभी समुदायों के नेताओं ने उनके कार्यों की सराहना की। बर्दिया के लोगों ने युवा नेता अब्दुल खान को अपनी आशा और विश्वास के रूप में अपनाया है।

Spread the love