अगले साल होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारों में सियासत गर्म होती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता बैठक को लेकर बिहार भाजपा लगतार निशाना साध रही है. बिहार से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी एकता बैठक को लेकर कहा कि विपक्षी दल में सभी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं.
सम्राट चौधरी ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में पीएम मोदी की मन की बात सुनने के बाद राहुल गांधी और नीतीश सरकार पर निशाना साधा.सम्राट ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी जब तक इस बात के लिए कंफर्म नहीं हो गए कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नीतीश कुमार नहीं होंगे, तब तक उन्होंने पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पर हामी नहीं भरी थी. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना भी नहीं देख सकते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि जो कांग्रेस देश में आपातकाल लेकर आई, उसी लोकतंत्र के हत्यारों की गोद में नीतीश कुमार बैठे हैं.
उन्होंने आगे यह भी कहा कि प्रधानमंत्री 25 जून को देश में लगाए गए आपातकाल पर भी चर्चा करेंगे. कांग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले आज कांग्रेस का महिमा मंडन कर रहे हैं.
वहीं छपरा में गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष में हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है, लेकिन उन्हें ये भी तो पता होना चाहिए कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है.
बता दें बिहार में आगामी 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है.