सामुदायिक विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौता

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : भारतीय राजदूतावास, काठमांडू और नेपाल सरकार के संघीय मामलों और सामान्य प्रशासन मंत्रालय तथा परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों ने सोमवार को भारत सरकार की अनुदान सहायता के अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में नेपाल में पांच उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (HICDPs) को क्रियान्वित करने के लिए समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए, जिनकी कुल अनुमानित लागत 390 मिलियन नेपाली रुपए है।

इन पांच परियोजनाओं के नाम इस प्रकार हैं: श्री जन शक्ति माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण, बटेश्वर-3, बटेश्वर ग्रामीण नगरपालिका, धनुषा; श्री महोबनी पदम माध्यमिक विद्यालय का निर्माण, पोखरिया नगरपालिका, पर्सा; श्री बसुकी माध्यमिक विद्यालय का निर्माण, मल्लेख ग्रामीण नगरपालिका, अछाम; बेंगा साह माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय भवन, छात्रावास और पुस्तकालय का निर्माण, प्रसाउनी ग्रामीण नगरपालिका-2, बारा; 5 बिस्तर के अस्पताल भवन का निर्माण, नाशों ग्रामीण नगरपालिका-5, मनांग। इन सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन नेपाल सरकार के स्थानीय प्राधिकरणों और संस्थानों, जैसे नगरपालिकाओं और ग्रामीण नगरपालिकाओं के माध्यम से किया जाएगा। इन सुविधाओं के निर्माण से नेपाल के लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।