संदेहास्पद स्थिति में युवक-युवती के शव मिले, खुदकुशी की आशंका

360° Crime Ek Sandesh Live States

KAMESH THAKUR

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी स्थित रंजन सोरेन के घर से गुरुवार को एक युवक-युवती का शव बरामद किया गया है। युवक और युवती का शव जिस कमरे से बरामद किया गया वह अंदर से बंद था। युवती की पहचान अन्नू टोप्पो चैनपुर जिला गुमला के रूप में हुई है। वही युवक की पहचान रूपेश कुमार मांडू थाना जिला रामगढ़ के रूप हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती रंजन सोरेन के घर में किरायेदार के तौर पर पिछले चार महीने से रह रही थी। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। गुरुवार की सुबह जब दस बजे के बाद भी युवती कमरे से बाहर नहीं निकली तब मकान मालिक उसे देखने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखने पर दोनों के शव दिखाई दिए, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
डीएसपी प्रभात रंजन बरबार में बताया कि युवक-युवती की खुदकुशी की जानकारी मिलते ही पीसीआर मौके पहुंची। तो देखा गया कि युवक जमीन पर पडा हुआ हैं। जबकि युवती का शव बैड पर था। युवक रूपेश कुमार युवती के किराये के घर पर अकसर आता था। आंशका वक्त किया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के आपसी विवाद में दोनो ने खुदकुशी की होगी। युवक रूपेश कुमार एसोटेक कम्पनी मे मैनेजर के पद पर कार्यरत था। युवक आत्महत्या करने से पहले अपने हाथों को तेजधार हथियार से काटने का प्रयास किया था। इसके बाद युवक ने खुदकुशी कि होगी। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी और जांच के नमूने एकत्र किए गये हैं। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।

Spread the love