संघर्ष विराम: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद के विशेष सत्र की मांग की

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के तत्काल संघर्ष विराम की घोषणा के बाद कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट कर कहा कि वाशिंगटन डीसी से आई अभूतपूर्व घोषणाओं के संदर्भ में अब यह राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है कि प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और देश के राजनीतिक दलों को विश्वास में लें, ताकि इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि संसद का एक विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए, जिसमें पिछले 18 दिनों की घटनाओं विशेषकर पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से लेकर अब तक की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाए और आगे की दिशा तय की जाए, ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके। उल्लेखनीय है कि इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है।

Spread the love