संगठित होकर ही समस्याओं का समाधान होगा: मो ज़्याऊद्दीन

Ek Sandesh Live Politics

लोको रनिंग काउंसिल खलारी सेक्शन का गठन, बी कच्छप अध्यक्ष तथा आरपी कुमार सचिव मनोनीत

Eksandeshlive Desk

बरकाकाना: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा के अंतर्गत लोको रनिंग काउंसिल खलारी सेक्शन का गठन मंगलवार को खलारी स्टेशन परिसर में किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा ए आई आर एफ के जनरल सेक्रेटरी ओपी शर्मा उपस्थित रहे। मौके पर शाखा सचिव महेंद्र महतो, कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर प्रसाद तथा सहायक सचिव विकास कुमार भी उपस्थित थे। बैठक में खलारी में पदस्थापित लोको पायलेट्स के बीच लोको रनिंग काउंसिल का गठन किया गया। बैठक में शामिल लोको पायलेट्स ने अपनी विभिन्न समस्याओं को केंद्रीय पदाधिकारियों के समक्ष रखा और कहा कि काफी दिनों से किसी दूसरे संगठन के अंतर्गत रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन कर रहे थे। परंतु उन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में हम लोगों ने ये समझा ईसीआरकेयू ही वह मान्यता प्राप्त संगठन है जो मजदूरों के बीच जा जाकर उनके समस्याओं को सुनता है और प्रशासन के साथ आमने सामने बैठकर समस्याओं को रखकर समाधान करवाने का काम करता है। इसलिए हम लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर मान्यता प्राप्त संगठन ईसीआरकेयू की सदस्यता ग्रहण करने का निश्चय किया। मौके पर एक सौ से अधिक लोको पायलटों ने ईसीआरकेयू की सदस्यता ग्रहण की।
अपने संबोधन में मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि संगठित होकर ही हम अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि रनिंग कर्मचारी फ्रंट लाइन कर्मचारी हैं और प्रशासन सहित केन्द्र सरकार को भी हमारी समस्याओं का निदान करना होगा परंतु इसके लिए हमें एकजुट होकर आंदोलन करना होगा। बैठक में ओ पी शर्मा ने एआईआरएफ के नेतृत्व में चल रहे गारंटीड पेंशन आंदोलन की प्रगति की जानकारी रखी। उन्होंने कहा कि फेडरेशन रनिंग कर्मचारियों को 4600 तथा 4800 ग्रेड पे दिलाने के लिए विभिन्न फोरमों पर संघर्षरत है। साथ ही, रनिंग कर्मचारियों के कार्य के घंटों को सीमित किए जाने के लिए भी संबंधित फोरमों पर हमेशा दबाव बना रहा है। यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम चरण में नव मनोनीत रनिंग कौंसिल के सदस्यों की सूची के अनुसार पदाधिकारियों को केन्द्रीय पदाधिकारियों द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में बी कच्छप, सीपी दूबे, मनोज कुमार, डीके पासवान, जीतेन्द्र कुमार, यूएस, सिन्हा, एए आलम, कुमार शांतनु, आरपी कुमार, एसके पाल, अरूण कुमार, एम राम, मंटू कुमार, नागेन्द्र, डीपी लोहानी, रीतेश, राहुल, ए टोप्पो, अमरेन्द्र, अविनाश, संजीत, डीके भारती, मनीष, मिथिलेश, आरआर कुमार, आर रंजन सहित कई रेलकर्मियों ने भाग लिया।