लाइब्रेरी केवल किताबों का संग्रह नहीं है, बल्कि शिक्षा, संस्कार और प्रगति का प्रतीक बन चुकी : रविकांत प्रसाद
Reporter : Bhashkar
हजारीबाग: गुंजरा गाँव की प्रतिष्ठित संजीवनी डिजिटल लाइब्रेरी ने अपनी चौथी वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर गाँव के गणमान्य व्यक्तियों, अतिथियों, शिक्षकों तथा सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गान से हुआ। तत्पश्चात डिजिटल लाइब्रेरी के अध्यक्ष अभियंता रविकांत प्रसाद (जो बीएसएनएल में कार्यरत हैं) ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “यह लाइब्रेरी केवल किताबों का संग्रह नहीं है, बल्कि शिक्षा, संस्कार और प्रगति का प्रतीक बन चुकी है। यह गाँव के बच्चों और युवाओं के लिए ज्ञान की नई रोशनी लेकर आई है।” प्रोग्राम का पूरा थीम नारी सशक्तिकरण पर था। इस अवसर पर वक्तागण रिटायर्ड शिक्षक नारायण प्रसाद, रिटायर्ड अभियंता इंद्रदेव प्रसाद, शिक्षक मथुरा प्रसाद,त्रिलोकी प्रसाद, राजीव प्रसाद, शमसुल अंसारी,शिक्षाविद एस लाल ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और लाइब्रेरी की उपलब्धियों को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री स्वेता कुमारी एवं शिक्षक अनिल कुमार ने किया। शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं ममेंटो देकर सम्मानित किया गया। डॉ दीपा रानी को उनके कम्यूटर साइंस में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हमीरपुर से डॉक्टरेट की पश्चात UPES देहरादून में सहायक प्रोफेसर जे रूप में योगदान देने, अभियंता अंकुर कुमार को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक के पश्चात अमेज़न जैसी विश्व प्रसिद्ध कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर ज्वाइन करने, सुश्री शुभांगिनी को 2023 में सीबीएसई 12 वी बोर्ड में झारखण्ड में द्वितीय स्थान हासिल करने एवं साथ नीट 2023 में 695 अंक प्राप्त के आल इंडिया रैंक 467 हासिल कर लेडी हार्डिंग दिल्ली में MBBS में एडमिशन लेने, आशीष कुमार को JEE एडवांस क्लियर करने के पश्चात देश के प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने,इंदिरा गाँधी विद्यालय हज़ारीबाग की छात्रा सुश्री शिवानी को झारखण्ड की 10 वी बोर्ड में 491 अंक के साथ 2025 में तीसरा स्थान प्राप्त करने एवं कक्षा अष्टम के छात्र संजीत कुमार को हज़ारीबाग जिला में मेधा छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल करने पर सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया. साथ ही 2024 एवं 2025 में बी टेक में एडमिशन लेने वाले सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। अंत में इस प्रतिज्ञा, की भविष्य में संजीवनी डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा भविष्य में अपने क्षेत्र में इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस एवं अन्य शैक्षणिक क्षेत्र में एक नया कृतिमान स्थापित करेगी, के साथ सम्पन्न हुई। धन्यवाद ज्ञापन लाइब्रेरी के कर्णधार एवं कर्मठ सचिव राजन कुमार चौधरी के द्वारा किया गया।