सांसद एकनाथ ढकाल ने सार्क देशों के सभामुख और सांसदों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाने की आवश्यकता पर दिया जोर

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : प्रतिनिधि सभा के सदस्य एकनाथ ढकाल ने मालदीव के नव-निर्वाचित सभामुख अब्दुल रहीम अब्दुल्ला से शिष्टाचार मुलाकात की। गुरुवार को मालदीव के संसद भवन में हुई इस मुलाकात में द्विपक्षीय हित, संसदीय आदान-प्रदान, और क्षेत्रीय स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई, जैसा कि ढकाल के सचिवालय द्वारा बताया गया है।

सांसद ढकाल ने नेपाल के सभामुख देवराज घिमिरे की ओर से शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए सार्क देशों के सभामुख और सांसदों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सभामुख अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने नेपाल और मालदीव के बीच अच्छे और मित्रवत संबंधों की बात की और दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। पूर्व मंत्री भी रह चुके सांसद ढकाल इस समय मालदीव के दो दिवसीय मैत्रीपूर्ण दौरे पर हैं। वह प्रतिनिधि सभा की अंतर्राष्ट्रीय संबंध और पर्यटन समिति के सदस्य भी हैं। नेपाल और मालदीव के बीच सन् 1980 में कूटनीतिक संबंध स्थापित हुए थे।

Spread the love