Eksandeshlive Desk
खूंटी : सांसद कालीचरण मुंडा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी पहल की दिशा में काम कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि तजना नदी के पानी को मुरहू प्रखंड की गुटुहातू, कुकूड़ापूर्ति और कुदा पंचायतों के गांवों एवं खेतों तक पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचाया जाए ताकि खेती की सिंचाई और घरेलू कार्यों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। सांसद ने शनिवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, लघु सिंचाई विभाग के अभियंता, मुरहू बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों और कांग्रेस नेता मो नईमुद्दीन खान एवं पाण्डेय मुंडा को साथ लेकर बाड़ी गांव तथा रानी फॉल का दौरा किया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014-15 में नवभारत जागृति केंद्र के गिरजा सतीश की अगुवाई में सिनी टाटा ट्रस्ट के सहयोग से यहां डाइवर्सन बेस्ड एरिगेशन सिस्टम लागू किया गया था। इसके तहत तजना नदी से लगभग दो किलोमीटर दूर बाड़ी गांव तक जंगलों और पहाड़ों को काटकर पाइपलाइन बिछाई गई थी, जिससे बिना किसी ईंधन के खर्च के सालों भर 24 घंटे पानी की आपूर्ति होती। इस प्रणाली की लागत मात्र 10 लाख रुपये आई थी। हालांकि गर्मियों में नदी के सूख जाने के कारण एक महीने तक पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है। सांसद कालीचरण मुंडा जब रानीफॉल पहुंचे, तब वे इस योजना से बेहद प्रभावित हुए और अब वह इसे अन्य गांवों तक विस्तार देने के प्रयास में जुट गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सर्वेक्षण कर यह निर्धारित करें कि किन गांवों तक यह योजना पहुंचाई जा सकती है। साथ ही ग्रामसभा की सहमति और स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को भी कहा। सांसद ने निर्देश दिया कि वर्तमान योजना स्थल पर एक गार्डवॉल का निर्माण किया जाए, ताकि जल भंडारण बेहतर हो सके। साथ ही मोटी पाइपलाइन के जरिये आसपास के अन्य गांवों को जोड़ा जाए। इसके अलावा तजना नदी के उपरी हिस्से में बड़ा डैम बनाकर तीन-चार पंचायतों के गांवों को पानी उपलब्ध कराने का निर्देश भी उन्होंने दिया। इस पहल से जहां किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा, वहीं ग्रामीणों को भी घरेलू कार्यों में राहत मिलेगी। यह कदम क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
