सांसद कालीचरण सिंह ने गरीब असहाय के बीच किया कंबल का वितरण

360° Ek Sandesh Live
Reporting by Ashok Anant 
हंटरगंज (चतरा): लगातार हंटरगंज प्रखण्ड में घने कोहरे का प्रकोप जारी है जिसके कारण ठण्ड बढ़ जाने से जन जीवन प्रभावित हैं वहीं लोग देर से अपने कार्य पर निकल रहे हैं अथवा घर के रजाई में दुबक कर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ऐसे में स्थानीय सांसद कालीचरण सिंह की ओर से जगह जगह कंबल का वितरण कर गरीब लोगों को राहत दी जा रही इसी क्रम में जोरी मंडल के शक्ति केन्द्र पैनीकला के बूथ संख्या 118 पचमहला में सांसद द्वारा प्रदत्त कंबल का विधायक प्रतिनिधि राजु राणा की उपस्थिति मे गरीब असहाय वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
Spread the love