Govind Pathak
सोनुवा-गोइलकेरा: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जगत माझी ने रविवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चला समर्थन की अपील की। जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी के साथ सांसद जोबा माझी भी शामिल रही। सोनुवा प्रखंड के झाड़गांव और नुवागांव के अलावा गोइलकेरा के केन्ट्रा, पुराना गोइलकेरा, धतकीडीह तथा मनोहरपुर प्रखंड के जोजोगुटु गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने की अपील की। सांसद जोबा माझी ने प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में लोगों को संबोधित करते हुए कहा 25 साल के कार्यकाल में गुदड़ी और आनंदपुर दो नये प्रखंड के सृजन के साथ सड़क, बिजली के साथ विकास योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। कहा जंगल और पहाड़ों से घिरे होने के कारण और वन विभाग की आपत्तियों से जूझते हुए हर गांव तक विकास पहुंचाने का प्रयास किया है। प्रत्याशी जगत माझी ने कहा पूरा मनोहरपुर विस क्षेत्र मेरा परिवार हैं। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा आपके हर दुख सुख में खड़ा रहेंगे। जगत माझी ने राज्य सरकार की बिजली बिल, कृषि ऋण माफी योजना, सर्वजन पेंशन, मईयां सम्मान योजना, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त योजना की जानकारी देते हुए कहा इससे पूर्व किसी सरकार ने जनता को इतनी राहत नहीं दी थी। जनसंपर्क अभियान में बालजोड़ी के मुखिया गुणवंत नायक, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु, अमृत माझी, शीतल पूर्ति, हेमचंद महतो, हरीश बोदरा, प्रिंस खान, अकबर खान, सागर महतो, बन बिहारी प्रधान, प्रणव रजक आदि शामिल रहे।