सांसद कला महोत्सव में बेटियों ने चित्रांकन उत्सव में लिया भाग

360° Ek Sandesh Live Entertainment

Eksandeshlive Desk

Ranchi: अनीता गर्ल्स स्कूल, कांके में सांसद कला महोत्सव के तहत चल रहे PaintingCarnival 2025 में 1000 से ज्यादा बेटियों ने अपनी कलात्मकता का शानदार परिचय दिया है। OperationSindoor पर यहां की बेटियों ने आज शानदार उत्सव मनाया है। इस चित्रांकन उत्सव में बेटियों ने ऑपरेशन सिंदूर में अपना शौर्य और कार्यक्रम दिखाने वाले वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। मुझे हर्ष है कि प्रधानमंत्री Narendra Modi की प्रेरणा से चल रहे इस महोत्सव में बच्चे बहुत ही उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Spread the love