सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि

360° Ek Sandesh Live

जनहित और देशहित से जुड़े कुल 72 सवाल उठाए, सात बार विभिन्न मुद्दों पर मुखरता से बोलने का मिला अवसर

हजारीबाग: लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल की पहली बार में ही देश के सर्वोच्च सदन संसद के तीनों सत्रों में बेमिसाल उपलब्धि रही। उन्होंने तीन सत्रों के 54 दिनों की सदन अवधि में कुल वर्किंग डे 44 में दमदार अपनी सौ फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अनमोल अवधि में अपने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के जनहित से जुड़े कई क्रांतिकारी और कल्याणकारी कुल 72 मुद्दे उठाए और 07 बार उन्हें लोकसभा के पटल बोलने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्हें लोकसभा की तीन प्रमुख समितियों का सदस्य बनाया गया जिसमें प्राक्कलन समिति, कोल तथा माइंस की सलाहकार समिति और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति शामिल है। हजारीबाग जिला मुख्यालय में सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र में सेवा कार्यों और विकास को नई गति दी। सदन में शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही लगातार लोकसभा क्षेत्र के दौरे और सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और यथासंभव समस्याओं के निराकरण का भरसक प्रयास किया। उक्त बातों की जानकारी खुद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को हजारीबाग शहर के हुडहूडु चौक स्थित होटल निमंत्रण पैलेस सभागार में एक विशेष प्रेस- वार्ता का आयोजन कर कही । साल के अंतिम समय में सांसद मनीष जायसवाल कोई बड़ी जिम्मेवारी मिली। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में हजारीबाग एवं रामगढ़ जिले की कुल 6 विधानसभा सीटों पर एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का पार्टी ने जवाबदेही सौंपा। सांसद ने अपने कुशल प्रबंधकीय कला, ताबड़तोड़ सघन चुनावी दौरा, एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच विशेष समन्वय व सीधा संवाद और मतदाताओं जुड़कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कुल 5 में से 4 विधानसभा और हजारीबाग जिले के कुल 5 में से सभी पांचों विधानसभा सीट पर जीत दिलाकर करीब 25 साल बाद एनडीए का शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने का कार्य किया और इस बात की प्रशंसा संगठन से लेकर जनता के जुबां पर है। हजारीबाग के सांसद सेवा कार्यालय के तर्ज़ पर जल्द ही रामगढ़ जिले की जनता के सुलभता के लिए रामगढ़ शहर में ही सांसद सेवा कार्यालय खोला जाएगा ।हजारीबाग लोकसभा के सबसे ज्वलंत मुद्दे के साथ शुरुआत की जिसमे क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, सूरत, अहमदाबाद आदि गंतव्यों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों की मांग सदन पटेल पर सरकार के समक्ष रखा। दूसरे सत्र में एक बार पुन: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत यात्री सुविधाएं बढ़ाने और हजारीबाग से “दिल्ली – कोलकाता – वेल्लोर” के लिए ट्रेन देने की मांग की। बंगाल सरकार की नीतियों के कारण झारखंड में आलू की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, इस महत्वपूर्ण विषय को लोकसभा में सरकार व देश के समक्ष रखा। सांसद ने कहा की यह वही कांग्रेस है जिसने महाराणा प्रताप की जगह अकबर को महान बताया, शिवाजी की जगह औरंगजेब को महान बताया। इतिहास में जो सम्मान छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप और भगत सिंह को मिलना था। काग्रेस ने वह सम्मान बाबर, अकबर, औरंगजेब को दे दिया। उन देशद्रोहियों के नामों के आगे महान जोड़ दिया। सरकारी स्कूलों के नाम को उर्दू स्कूल किया जा रहा है और रविवार की जगह झारखंड के सैकड़ों स्कूलों में छुट्टियां शुक्रवार को दी जा रही हैं। एनएच 100 बगोदर से हजारीबाग शहर तक फोरलेन सड़क मंजूर हो चुकी है, परंतु राज्य सरकार के रवैया के कारण इसका कार्य लंबित है। इस सड़क की वर्तमान स्थिति दयनीय है और लोगों का आवागमन बेहद कठिनाइयों से हो रहा है। मंत्री के समक्ष इस सड़क की मरम्मत व निर्माण कार्य को अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की। मंत्री ने इस सड़क के संबंध में अवगत कराया कि इसका टेंडर निकाला जा चुका है। हजारीबाग चतरा रोड से लेकर हजारीबाग-पटना मुख्य राजमार्ग अभी तक राज्य सरकार द्वारा लम्बित हैं, जिसका निर्माण अति शीघ्र शुरू करने की मांग, इसके साथ ही कटकमदाग प्रखंड के पसई से लेकर रांची-पटना सड़क तक रिंग रोड के निर्माण की मांग भी रखी। इन दोनों स्थानों का डीपीआर (डीपीआर) बनाने के लिए एवं लॉन्ग टर्म (लोंग टर्म) निवारण के लिए मंत्री महोदय ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। चौपारण – बरकट्ठा पुल पिछले दस वर्षों से निर्माणाधीन है परंतु अब भी यह ब्रिज पूरा नहीं हो सका। जिस कारण ब्रिज के दोनों तरफ के रोड की दशा नरकीय है। चौपारण-बरकट्ठा ब्रिज में हो रहे विलंब के संबंध में मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों तथा मेंबर टेक्निकल एनएचएआई से बात एवं समीक्षा बैठक कर इसे दूर करने का भी आश्वासन मंत्री ने दिया है। प्रश्न के माध्यम से दो बार हजारीबाग में एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित मांग सदन पटल पर रखा।हजारीबाग खेल महोत्सव-2024 के तहत संपूर्ण लोकसभा में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का विस्तार करते हुए नमो खेल श्रृंखला को गति प्रदान किया। सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के कुल 20 मंडलों में अलग- अलग मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल और भव्य आयोजन किया गया। लोकसभा क्षेत्र के चार जिले हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा में आने वाले सभी बीजेपी मंडलों में मंडलवार नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आयोजन हुआ। शुरुआत बीते 01 दिसंबर 2024 को रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड से और समापन कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखण्ड में टूर्नामेंट के आयोजन के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कुल 23 प्रखंडों के कुल 369 पंचायतों और कुल 68 वार्डों के 883 टीमों के 13245 फुटबॉल खिलाड़ियों का महासमागम हुआ। आने वाले भविष्य की योजनों पर चर्चा करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हम आने वाले समय में क्षेत्र में कई कार्यो को आगे ले जाने वाले हैं। इनमें मुख्य तौर पर 101 जोड़ों का सार्वजनिक विवाह समारोह के साथ-साथ सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वायोश्री योजना के कैंप का आयोजन जल्द किया जाएगा। इसमें हर एक दिव्यांग लोगों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल, वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य शारीरिक अक्षमता के लोगों को उपकरण का वितरण किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं व कुपोषण से पीड़ित बच्चों में पोषण किट का वितरण किया जाएगा। बरही व हजारीबाग में सोलर स्ट्रीट लाइट, रामगढ़ में सोलर हाईमास्ट लाइट का इंस्टालेशन कराए जाने की तैयारी है। आईसीआरए के सहयोग से मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती का प्रशिक्षण एवं अन्य माध्यमों से क्षेत्र के लोगों में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने का प्रयास किया जाएगा। स्किल मंत्रालय के स्कूल के बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने की तैयारी है, हर एक प्रखंड में सोलर वाटर एटीम की व्यस्था के साथ-साथ बस स्टॉप की व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी। ऐसे कई अन्य प्रयासों पर कार्य लगातार जारी है। रामगढ़ जिले के लोगों की सुलभता के लिए रामगढ़ शहर में जल्द सांसद सेवा कार्यालय खोला जाएगा। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, प्रो. के.पी. शर्मा, कैलाशपति ओझा, हरीश श्रीवास्तव, सुदेश चंद्रवंशी, विनोद झुनझुनवाला, अमरदीप यादव, सत्येंद्र नारायण सिंह, दिनेश सिंह राठौड़, अनिल मिश्रा ,टोनी जैन, दामोदर सिंह, शिवशंकर गुप्ता, अशोक यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष इन्द्रनारायण कुशवाहा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजयुमो अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश हेंब्रम, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद, अजय कुमार साहू, विजय कुमार, किशोरी राणा, बालदेव बाबू, बंटी तिवारी, शिवपाल यादव, हजारीबाग जिले के सभी भाजपा भाजपा मंडल अध्यक्षगण सहित भाजपा के कई गणमान्य नेता और कार्यकर्तागण मौजूद रहें ।