Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा विकास और सेवा के साथ संस्कार को महत्व देते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के तीर्थ यात्रा के सपने को साकार करने के लिए “सांसद तीर्थ दर्शन” महा अभियान की विधिवत शुरुआत रविवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत खपरियावाँ स्थित भगवान नृसिंह के दरबार से किया। इस दौरान बीजेपी झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, चतरा सांसद कालीचरण सिंह सहित कई विधायकों और पूर्व विधायकों की उपस्थिति में इस क्षेत्र के दो पंचायत के तीन गांवों के रहने वाले चयनित कुल 180 तीर्थ यात्रियों को चार धाम के तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया। इससे पूर्व खुद भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और सांसद मनीष जायसवाल ने सांकेतिक रूप से तीर्थयात्रियों का पांव पखारा और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ क्षेत्र के बेटा के रूप में मुझे अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद करने का अवसर प्रदान करेगी । प्रथम जत्थे में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित खपरियावाँ और नवादा पंचायत के खपरियावाँ, नवादा और बनहा ग्राम के कुल 180 तीर्थयात्री रवाना हुए। तीर्थयात्रियों से भरे बस के साथ खुद सांसद मनीष जायसवाल भी सवार होकर चौपारण तक पहुंचे जहां जगह- जगह पर लोगों ने तीर्थ यात्रियों के साथ सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का स्वागत और सम्मान किया ।
इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह, सांसद राज्यसभा आदित्य साहू , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास, पूर्व विधायक सह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, बीजेपी प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय बीजेपी प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, बीजेपी प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, बीजेपी प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी अन्य गणमान्य लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहें ।