सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया  वादा निभाया

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत मंडई खुर्द के ग्रामीणों का सड़क में नाली नहीं होने के कारण बरसात और अन्य समय में आवागमन दुभर था। इस समस्या को करीब से देखने के बाद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मंडई खुर्द ग्राम वासियों से वादा किया था की यहां व्यापक स्तर पर गुणवत्त नाली निर्माण का कार्य जल्द होगा। 

गुरूवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने मंडई खुर्द पंहुचकर यहां कसियाडीह मोड़ पर भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात उन्होंने हजारीबाग जिले के जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता और स्थानीय मुखिया उषा देवी सहित अन्य लोगों संग मिलकर यहां डीएमएफटी मद की राशि करीब 01 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि से मंडईखूर्द ग्राम बड़कीखोरी मंडई में मनोज यादव के घर से न्यू पंचायत भवन मंडई होते हुए अंबेडकर चौक तक नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस दौरान यहां उन्होंने ग्रामीणों की अन्य समस्यों से भी रूबरू हुए। 

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया की करीब डेढ़ किमी लम्बी दूरी के नाली का निर्माण यहां होगा। जिससे ग्रामीणों को आवागमन और परिवहन में बड़ी सहूलियत होगी। मंडई खुर्द क्षेत्र के राणा मोहल्ला, सुमन नगर, गौरी मोहल्ला, महतो मोहल्ला, कसियाडीह की जनता को सीधे लाभ मिलेगा। सांसद मनीष जायसवाल ने मंडई खुर्द ग्राम वासियों से गुणवत्त नाली निर्माण के लिए संवेदनशील रहने और स्टीमेट के अनुरुप संवेदक से गुणवत्त कार्य करवाने का अपील भी किया ।मौके पर विशेषरूप भाजपा नेता विजय कुमार, अनिल पांडेय, महेश प्रसाद,  राजकुमार महतो, रोहित कुशवाहा, लीलो महतो, यमुना यादव, शंकर दास,

संजय यादव, रामचंद्र साव, दशरथ साव, युगल साव, 

हरदयाल साव, सीता राम साव 

नरेश साव, राजू राम,भोला महतो, विजय साव, महेश साव, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।