Eksandeshlive Desk
रांची: संत गैब्रियल एंड मोनिका स्कूल ऐदलहातू मोराबादी रांची में एक दिवसीय साइंस एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गय था। स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने एआई रोबोट पनबिजली पर्यावरण संरक्षण जलियांवाला बाग मुग़ल और गुप्त काल का मॉडल सहित अलग अलग थीमों पर कई मॉडल प्रदर्शनी में लगाए गए थे। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट सेंटर फॉर एजुकेशन के फाउंडर सह निदेशक के सुमित थी। और स्पेशल गेस्ट के रूप में छोटा नागपुर पब्लिक स्कूल एम एम के स्कूल झारखंड पब्लिक स्कूल दून पब्लिक स्कूल आर्य भट पब्लिक और यू के पब्लिक स्कूल के निदेशक और प्रिंसिपल उपस्थित थे। मेहमानों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के हुनर की सराहना किए। साइंस एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में शामिल बच्चों ने अपने बौद्धिक कौशल का परिचय दिया। छात्रों ने संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति भी किए। साथ ही एलोक्यूशन और सिंड्रेला का नाटक का मंचन किया। मौके पर स्कूल कि प्रिंसिपल डॉ सुषमा केरकेट्टा ने कहा कि छात्रों ने अपने उत्कृष्ट हुनर का प्रदर्शन किया है। यही बच्चे आगे चलकर स्कूल और देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर करता रहता है। स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओ का काफी सहयोग रहा वही बच्चों के पेरेंट्स ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया