sunil Verma
Ranchi :रांची के प्रतिष्ठित संत जेवियर्स कॉलेज में धर्मवीर भारती के कालजयी नाटक अंधा युग का मंचन किया गया। मौका था कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कल्चरल फेस्ट का। इस बहुमुखी कार्यक्रम के अंतर्गत गायन, नृत्य और क्विज का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और हुनर को प्रदर्शित किया।इस दौरान कॉलेज के रेक्टर डॉ फादर एलेक्स एक्का एस जे, उपप्राचार्य डॉ फादर अजय मिंज, रजिस्ट्रार डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, एस जे, परीक्षा नियंत्रक प्रो बी के सिन्हा, फादर संजय केरकेट्टा एस जे और अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष डॉ जूही होरो ने विभाग के विभिन्न क्लबों के लोगो का अनावरण किया।उप प्राचार्य डॉ फादर अजय मिंज एस जे ने अंग्रेजी विभाग के द्वारा की गई पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने परीक्षा का दवाब होने के बावजूद लगन और परिश्रम के साथ को प्रयास किया है वह सराहनीय है और यही संत जेवियर्स कॉलेज की विशेषता भी है।रेक्टर फादर एलेक्स एक्का, एस जे ने कहा कि अंग्रेजी विभाग कॉलेज के अग्रणी विभागों में से एक है और विभाग के द्वारा नाट्य परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास सुखद है।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंधा युग नाटक का मंचन रहा जो आलोक भल्ला द्वारा मूल नाटक के अंग्रेजी अनुवाद पर आधारित था। नाटक के माध्यम से आधुनिक समाज में फैली विषमताओं, मूल्यों के पतन और पशुतात्मक शक्तियों के प्रभाव को दर्शाया गया। विद्यार्थियों के दमदार अभिनय ने सभी का मन मोह लिया और पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।इस दौरान राजनीतिक परिवेश पर टीम अभिव्यक्ति द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।इस दौरान डॉ जूही होरो, डॉ अचल सिन्हा, डॉ सुमना घोष, डॉ थॉमस डुंगडुंग, प्रो राम मुर्मू, डॉ अभिजीत डे, प्रो डेनिस टेटे और प्रो आशीष रंजन उपस्थित थे।