संत जेवियर्स कॉलेज में मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूकता संगोष्ठी आयोजित

360° Education Ek Sandesh Live Health


by sunil verma

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज रांची में बुधवार को आईक्यूएसी, झारखण्ड पुलिस व सीआईडी के संयुक्त तत्वावधान में मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ चलाये जा रहे जागरूकता पर संगोष्ठी आयोजित की गयीे । कार्यक्रम कॉलेज के फादर सी डिब्रावर सभागार में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एन. लकड़ा, एसजे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । इस दौरान प्राचार्य ने कॉलेज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जीवन बहुत अनमोल है इसलिए नशे से दूर रहकर खुद को आयुष्मान व स्वस्थ रखा जा सकता हैे ।नशे के सेवन से युवा खुद की आयु को घटाने की दिशा में उसके लत से जुड़ जाते हैें। सभागार में मुख्य अतिथि तौर पर उपस्थित सीआईडी के महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मादक पदार्थों को ना कहने की आदत रखनी चाहिए इसमें पुलिस विभाग हर संभव मदद करेगीे कॉलेज के छात्र समूह बनाकर मादक की पदार्थों बिक्री की पुलिस को जानकारी, उसके लत से जूझ रहे व्यक्तियों को समझा कर सरकार के मुहीम को सफलीभूत कर सकते हैें पुलिस विभाग द्वारा इसके रोकथाम पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर व कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैें सीआईडी के डीआईजी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि नशे की लत का कारण बुरी संगती से भी पड़ता है इसलिए अच्छे और स्वच्छ समाज में खुद को रखना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिऐ सीआईडी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने भी मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों एवं जागरूकता को लेकर बहुत ही अच्छा सन्देश दियो डीआईजी संध्या रानी मेहता ने सभागार में उपस्थित प्राध्यापकों व छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाईे कार्यक्रम में कॉलेज की छात्रा सुप्रिया नाग व साक्षी ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग के बारे में बताकर कॉलेज के विद्यार्थियों को जागरूक कियो झारखण्ड जैप के द्वारा बैंड की दो धुन पर लाइव प्रस्तुति दी गयी। मौके पर डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. शिव कुमार, डॉ. संजय सिन्हा, डॉ. सौम्या सिन्हा, डॉ. आशुतोष पाण्डेय व अन्य प्राध्यापक गण और छात्र छात्राएं शामिल हुऐ।