by sunil
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज राँची में बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवम आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में मशरुम उत्पादन की विधि पर सात दिनों की कार्यशाला का उद्घाटन मशरुम वैली प्राइवेट लिमिटेड पांकी पलामू के सहयोग से किया गया। उद्घाटन के मौके पर प्राचार्य डॉ. फादर एन. लकड़ा, एसजे ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए, छात्रों को प्रेरित करते कहा कि शैक्षिक विकास के साथ-साथ कौशल विकास, जीवन यापन में अत्यंत आवश्यक होती हैे । बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सराहना करते हुए अपने संबोधन में पढाई के साथ -साथ इस तरह की कार्यशाला छात्रों में नयी उर्जा का संचार करेगीे । उन्होंने झारखण्ड में स्थानीय मशरुम के विभिन्न किस्मों में कार्य करने के लिए भी छात्रों को प्रेरित किया। डॉ. संयुक्ता कुमार ने मशरुम के पोषण मूल्य के बारे में छात्रों को अवगत कराया एवं आज के युग में कौशल उद्यमिता के फायदों पर प्रकाश डाला। कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ. फादर केनेडी सोरेंग मशरुम विशेषज्ञ के रूप में छात्रों को मशरुम उत्पादन के बारीकियों से अवगत कराया।
