Ranchi : संत जेवियर्स कॉलेज रांची में सोमवार 21 जुलाई को स्नातक (एनइपी) में नामांकित नए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम को तीन सत्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नव नामांकित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियम-कानूनो से अवगत कराना और उनके पाठ्यक्रमों के विषय में जानकारी देना था। कार्यक्रम के प्रथम दिन शुरूआती सत्र में वाणिज्य, दूसरे सत्र में कला और तीसरे चरण में विज्ञान के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर, एसजे के स्वागत भाषण से शुरू हुआ। उन्होंने नव नामांकित विद्यार्थियों को कॉलेज में सफलतापूर्वक प्रवेश के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज गौरवशाली इतिहास, जेसुइट शिक्षा का उद्देश्य, लक्ष्य और अपेक्षाएं को विस्तृत रूप से बतायो महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. फादर अजय अरुण मिंज, एसजे ने भी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें कॉलेज के नियमों व उपलब्ध सुविधाएँ से अवगत कराया । कुलसचिव डॉक्टर फादर प्रभात के सोरेन ने स्नातक पाठ्यक्रम की जानकारी दी, परीक्षा नियंत्रक बी के सिन्हा ने परीक्षा विभाग के परीक्षा और सत्र में उपस्थिति से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रथम चरण में महाविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय सिन्हा,तीनों संकाय के डीन डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. जयंत सिन्हा, डॉ. जेपी पाण्डेय, बर्सर फादर रवि हेमंत कुजूर एस जे, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ फादर फ्लोरेंस पूर्ती, एसजे, सारे विभागों के विभागाध्यक्ष, एनसीसी की डॉ. प्रिया श्रीवास्तव एवं विभाग के अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
