रांची:संत जेवियर्स कॉलेज रांची के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट केन्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. फादर अजय अरुण मिंज, एसजे के स्वागतीय संभाषण से हुआ| न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने कॉलेज के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन करते हुए छात्रों को संबोधित किया कि युवा संवैधानिक मूल्यों के संरक्षक हैं और उन्हें हमेशा हमारे संविधान में दिए गए मूल्यों को बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। आइआइएम रांची के लिबरल आर्ट्स एंड साइंस डिपार्टमेंट के सहायक प्राध्यापक डॉ. विकास पाठे ने भी संविधान के खास नियमों के साथ झारखंड में आदिवासी आबादी के अधिकारों और स्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराया| उन्होंने आज के समय में हमारे देश की जीत और मुश्किलों पर ज़ोर देने के लिए प्रस्तावना को समझाया। प्रतिज्ञा के सचिव अजय कुमार ने छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बुनियादी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जाना। मौके पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. बी.के. सिन्हा, डॉ. सुमित कुमार रॉय, फादर संजय केरकेट्टा एस.जे., डॉ. विजय कुमार शर्मा, डॉ. आशुतोष कुमार पांडे, डॉ. श्रेया पांडे व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे|
