by sunil
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज राँची के स्वयंसेवक समूह और आईक्यूएसी के संयुक्त प्रयास से कॉलेज परिसर सर्जना चौक से मिशन चौक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरूआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एन. लकड़ा, एस.जे. ने कॉलेज परिसर के आसपास क्षेत्र को साफ कर किया। उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए बताया कि आतंरिक शुद्धि और स्वच्छ मन के लिए अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की जरुरत हैे। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि स्वेच्छा से सप्ताह में दो घंटे घर, आस-पास मोहल्ले, शहर, कस्बे, या गाँव की सफाई करने तथा स्वच्छता बनाये रखने की बात कहीे। एनएसएस समन्वयक डॉ. अनिर्बान गुप्ता ने भी कहा कि स्वच्छता मनुष्य के शारीरिक और मानसिक दोनों विकास के लिए आवश्यक है। स्वच्छता का इलाके पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस दौरान वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र सिंह, एनएसएस अधिकारी डॉ. अनिर्बान गुप्ता, विभाग के डॉ. जुलियस आईंद, अजित मैल्गंडी, फादर रवि हेमंत कुजूर व पिंगल एक्का ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में एनएसएस के छात्र प्रतिनिधि उर्वी, सिमरन रिमशाह, सिदरा, सूरज तथा एनएसएस एवं एम.कॉम के अन्य स्वयंसेवकों का भरपूर सहयोग रहा। लोगों को यह संदेश भी दिया गया कि यह एक बार का काम नहीं है, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया होनी चाहिए।