संत जेवियर्स कॉलेज रांची में स्टाफ मीटिंग आयोजित

360° Education Ek Sandesh Live

Ranchi :संत जेवियर्स कॉलेज रांची में शुक्रवार को दीपावली मिलन के उपलक्ष्य पर प्राचार्य डॉ. फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर,एसजे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुओ इस दौरान विगत दिनों के शैक्षणिक कार्य का समीक्षा करते हुए छात्र हित को ध्यान में रखते भविष्य की योजना पर चर्चा की गयीे शैक्षणिक वातावरण में सुधार लाने के लिए प्रत्येक विभाग के अकादमिक, अनुसन्धान, सह-पाठक्रमीय गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया गयो प्राचार्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि कॉलेज को आईएसओ 9001:2015 सर्टिफिकेशन वर्ष 2028 तक के लिए सर्टिफिकेट भी प्रदान की गयीे. मौके पर उप-प्राचार्य डॉ. फादर अजय अरुण मिंज, एसजे, रजिस्ट्रार डॉ. फादर प्रभात केनेडी सोरेंग,एसजे, डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमित कुमार रॉय, आइक्यूएसी संयोजक डॉ. शिव कुमार, सचिव डॉ. स्वरत चौधुरी, डॉ. धीरजमणि पाठक सहित कॉलेज के अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे.

Spread the love