संत जेवियर्स कॉलेज रांची ने मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

360° Ek Sandesh Live

रांची: राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज रांची की एनएसएस इकाई ने आईक्यूएसी के सहयोग से एक वार्ता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य विषय था राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भूमिका तथा भारत की शैक्षिक परंपरा: गुरुकुल से डिजिटल शिक्षा तक। कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन एवं योगदान पर आधारित एक प्रेरणादायी डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन से हुआ। डॉक्यूमेंट्री ने विद्यार्थियों को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री की दूरदृष्टि और आधुनिक शिक्षा के प्रति उनके विचारों से परिचित कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय सिन्हा ने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश के समग्र विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जो विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर, रचनात्मक और नवोन्मेषी बनने के लिए प्रेरित करती है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिर्बन गुप्ता ने कहा कि भारत की शैक्षिक यात्रा गुरुकुल परंपरा से लेकर डिजिटल युग तक का एक अद्भुत सफर रही है, जिसने भारतीय शिक्षा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की भावना को सशक्त करने वाला रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया।

Spread the love