संत जेवियर्स महाविद्यालय मे 150 विद्यार्थियो ने किया रक्तदान

360° Health

sunil
रांची: 1/3 कंपनी एन.सी.सी. संत जेवियर्स महाविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से एन.सी.सी. दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम फादर सी. डी. ब्रावर में आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को इस जीवन-रक्षक एवं पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ फादर डॉक्टर प्रभात केनेडी सोरेन द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान को करुणा और मानवता का जीवनदायी कार्य बताते हुए कहा कि रक्तदान किसी व्यक्ति को जीवन, आशा और दूसरा अवसर प्रदान करता है। इस शिविर में 150 से अधिक कैडेट और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए, जिन्होंने अनुशासन, सेवा-भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कैडेटों ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व तथा एक इकाई रक्त द्वारा कई जीवन बचाए जा सकने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस शिविर में कुल 115 यूनिट रक्त दान किया गया, जिसने चिकित्सा दल के जीवन-रक्षक मिशन को और अधिक सशक्त बनाते हुए एक सार्थक प्रभाव छोड़ा।कार्यक्रम का समापन राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान की चिकित्सा टीम द्वारा आयोजित एक ज्ञानवर्धक सत्र के साथ हुआ, जिसमें रक्तदान से जुड़े विभिन्न मिथकों का समाधान किया गया। इस सत्र ने विद्यार्थियों में सही जानकारी का प्रसार किया तथा उन्हें भविष्य में भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

Spread the love