संत लूकस मण्डली किलेसेरा में नव निर्मित गिरजाघर संस्कार दिवस में शामिल हुए पूर्व मंत्री

States

Eksandeshlive Desk

बोलबा : प्रखंड के किलेसेरा में संत लूकस मंडली नव निर्मित गिरजाघर आशीष संस्कार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एनोस एक्का , विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी जिला अध्यक्ष मतियस बागे शामिल हुए। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों के द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच तक ले जाया गया जिसके बाद फादर कुलदीप बेक के द्वारा विशेष धार्मिक मिस्सा पूजा का आयोजन किया। जिसका सहयोग फादर राफेल केरकेट्टा, फादर शांतिएल समद के द्वारा किया गया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा आज बहुत ही पवित्र दिन है जहां पर हम सभी एकत्रित होकर परमेश्वर की प्रार्थना के लिए बनाए गए नव निर्मित गिरजाघर के आशीष संस्कार में शामिल हुए है । परमेश्वर ने हम सभी का उद्धार के लिए मानव रूप में अवतार लेकर हम सभी का कल्याण किया हम इस परमेश्वर को याद करने के लिए गिरजाघर में प्रार्थना करते हैं। हम सभी समाज में पहले बुराई कुरीति अंधविश्वास तथा समाज में कलीसिया समुदाय को मजबूत करने के लिए सभी प्रकार के प्रयास करना की आवश्यकता है। इसके लिए सभी को आगे आने के लिए आवाहन करता हूं ।उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री था उसे समय कोरेबिरा विधानसभा में कुल 33 नए गिरजाघर का निर्माण हुआ था और आज पुन: गिरजाघर का आशीष संस्कार हो रहा है। जिसकी शुरुआत मेरे कार्यकाल में हुई थी और मुझे गर्व हो रहा है कि इसकी संस्कार कार्यक्रम में मैं पहुंचा हूँ। अपने धर्म समुदाय और समाज को संगठित करने के लिए सभी लोग प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार की राजनीति हो रही है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है भोले भाले लोगों को बरगलाकर राष्ट्रीय पार्टियों के द्वारा सिर्फ वोट लेने का कार्य करती है लेकिन जब कार्य की बारी आती है तो पीछे हट जाते हैं। आज इस क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं वह दूर नहीं हुई ,आज भी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं। इसलिए अपने कलीसिया समुदाय को मजबूत करने के लिए संगठित होकर योग्य व्यक्ति को चयनकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दें ।जिससे कि समाज का उत्थान हो सके।मौके पर अमन खेस, ललित आदि उपस्थित थे.

Spread the love