संत मदर टेरेसा स्कूल नेवरी में छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस,शिक्षकों को दिया सम्मान

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: कांके प्रखंड के ग्राम पंयायत नेवरी स्थित संत मदर टेरेसा स्कूल नेवरी विकास में शनिवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष सह प्राचार्य रामेश्वर ठाकुर व निदेशिका विजय लक्ष्मी,शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने मिलकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन व मदर टेरेसा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम की शुरुआत बेहद भावुक और गरिमामयी माहौल में हुई,जहां सभी ने मिलकर मदर टेरेसा की पुण्य तिथि पर उनकी महानता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन में चार चांद लगा दिए और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में, छात्र-छात्राओं ने उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त की। मौके पर स्कूल के अध्यक्ष सह प्राचार्य रामेश्वर ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल शिक्षकों की मेहनत और लगन को सराहते हैं, बल्कि शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं की निष्ठा और समर्पण को भी दर्शाते हैं। शिक्षक दिवस का यह आयोजन निश्चित ही सभी के लिए यादगार और प्रेरणादायक साबित हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष सह स्कूल के प्रधानाचार्य रामेश्वर ठाकुर, निदेशिका विजय लक्ष्मी,अध्यापक डॉ. अनंग मोहन मुखर्जी,निजामुद्दीन अंसारी,संजय कुमार,अध्यापिका राजश्री टोप्पो और सोनामणि बारला समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।