सिमडेगा: विहंगम योग संत समाज के 102 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर राष्ट्रव्यापी स्वर्वेद संदेश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक होगी होगी। इस क्रम में 7 सितंबर को यात्रा में शामिल संत प्रवर पूज्य विज्ञानदेव जी महाराज और उनके साथ कई संत सिमडेगा पहुंचेंगे। इस अवसर पर नगर भवन में संध्या 6 बजे से दिव्यवाणी कार्यक्रम का आयोजन होगा। विहंगम योग संत समाज के जिला संयोजक कुंवर गोप ने बताया कि इस आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमें समाज के सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होकर लाभ उठाएं।