sunil Verma
रांची : कैबिनेट से पारित अध्यादेश को सार्वजनिक रूप से फाड़ने वाले राहुल गांधी अब संविधान बचाने का नाटक कर रहे हैं। 2013 – 14 में कांग्रेस की यूपीए सरकार के आउटकम बजट में स्पष्ट रूप से 15% राशि अल्पसंख्यकों के लिए खर्च करने का उल्लेख था। कांग्रेस अपने सहयोगी सीपीएम के धारा 370, सीएए, पीएमएलए और परमाणु हथियारों को खत्म करने के ऐलान के मुद्दे पर खामोश क्यों? भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने मंगलवार को मारू टावर स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन ा पर बड़ा हमला बोला प्रतुल ने कहा ईडी के लोग संविधान बचाने की बात कह कर घड़ियाली आंसू बहा रहे है। दरसल संविधान का सर्वाधिक बार अपमान इसी इंडी गठबंधन के लोगों ने किया है। प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों को देश के संविधान पर भरोसा ही नहीं है। केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की सारी सीमाएं यूपीए के शासनकाल में भी पार कर दी। प्रतुल ने कहा 2013 – 14 का यूपीए सरकार का आउटकम बजट में स्पष्ट रूप से वर्णित है कि बजट की राशि का 15% हिस्सा अल्पसंख्यक के लिए अलग-अलग स्कीमों में प्रयोग किया जाएगा।उन्होंने कहा इसके उलट मोदी सरकार का मूल मंत्र है सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास। प्रतुल ने कहा आज कांग्रेस पूरे देश में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रूप से सीपीएम के साथ गठबंधन में है। जिसने अपने मेनिफेस्टो में धारा 370 को हटाने का वचन दिया है । इसके अतिरिक्त सीपीएम ने सीएए,ईडी और परमाणु हथियारों के जखीरा को समाप्त करने की बात कह कर भारत की संप्रभुता से खिलवाड़ किया है।