संयम बनायें रखे और किसी के बहकावे में ना आये : एसपी

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव: महुदी रामनवमी जुलूस मार्ग में रामनवमी जुलूस पार करने की मांग को लेकर धरना देने वालों में से दो लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद सोनपुर में ग्रामीणों के बीच आक्रोश बढ़ गया। तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़कागांव पुलिस अपने दल बल के साथ सोनपुरा एवं महुदी में तैनात है , इसी बीच सोशल मीडिया में पुलिस व स्थानीय ग्रामीण के बीच आपस में पत्थरबाजी करते हुए तथा पुलिस के द्वारा आंसू गैस छोड़े जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं इस संबंध में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। उसी दौरान सोनपुरा के ग्रामीणों द्वारा पत्थर चलाया गया ।इसी दौरान भोला महतो को चोट कैसे लगी यह नहीं मालूम है। उन्होंने बड़कागांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति का वातावरण बनाए रखे ।समस्या के समाधान के लिए गांव मोहल्ले के लोग आपस में ही वार्ता करें, बाहरी लोग का सहयोग ना ले, क्योंकि बाहरी लोग आकर भड़काऊ भाषण देते हैं ,जिसके वजह से पूरा क्षेत्र प्रभावित हो जाता है। बाहरी लोग ही सोशल मीडिया में उन्माद फैलाने के लिए तरह-तरह का मैसेज करते हैं, जिससे इस एरिया के बच्चे भी बहकावे में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या का हल बातचीत से होती है ,ना कि ईट पत्थर फेंकने से , 40 साल पुराना मामला चार दिन में हल नहीं हो सकता है। इसके लिए समय चाहिए। थाना स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तर तक प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी। मिली जानकारी के अनुसार धरना स्थल से हिरासत में लिए गए अमन कुमार व अजय कुमार को पुलिस ने जेल भेज दीया। वहीं घायल भोला महतो को बेहतर ईलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। वहीं इस संबंध में हजारीबाग एसडीओ शैलेश कुमार ने कहा कि आगामी 21 जुलाई को 11:00 बजे थाना परिसर में दोनों समुदाय के बीच वार्ता करने के लिए बैठक रखा गया है। इस बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित होकर इस विवादित मार्ग को सुलझाने का काम करेंगे।

Spread the love